Thursday, November 14, 2019

Shiva Mandir Navagaon Raipur (प्राचीन शिव मंदिर नवागांव रायपुर )

Ancient Shiva Temple Navagaon Raipur

यह प्राचीन ईट निर्मित मंदिर रास्ट्रीय राजमार्ग एन एच 53 पर रायपुर से 19 किलोमीटर कि दुरी पर नावगाव के तालाब के तटबंध पर अवस्थित है| 
Shiv Temple Navagaon

|उचे चबूतरे विद्यमान इस पूर्वाभिमुखी मंदिर में गर्भगृह ,अन्तराल एवं मण्डप तीन अंग है|वर्तमान में इस मंदिर का गर्भगृह रिक्त है|संभवत: यह शिव मंदिर है|इस मंदिर का शिवलिंग स्मारक के निकट निर्मित किये गए अन्य नवीन शिव मंदिर में पूर्व में सीमंतरित कर दिया है|गर्भगृह का प्रस्तर निर्मित द्वार चौखट एवं मण्डप के स्तम्भ मंदिर के दीवारों एव शिखर से अधिक प्राचीन मालूम पड़ते है| 

ईटो से निर्मित प्राचीन शिव मंदिर नवागांव -रायपुर 


प्राचीन शिव मंदिर नवागांव रायपुर



Raipur Tourism


Ancient Shiva Temple Navagaon Raipur
प्राचीन शिव मंदिर नवागांव रायपुर

 ऐसा प्रतीत होता है कि इस मंदिर का निर्माण 16 – 17 शती इशवी में हुवा तथा 12 – 13 शती ईशवी में निर्मित हुए किसी ध्वस्त मंदिर के द्वार चौखट एव स्तम्भ इसमें प्रयुक्त हुए है| छ:ग: में प्राप्त समकालीन ईट निर्मित मंदिर वास्तु का अच्छा उदहारण है| 

यह मंदिर वर्तमान में जिस अवस्था में है लगता है कि यह ज्यादा समय तक सुरक्षित नही रह पायेगा|पूरा मंदिर बेजान हो गया है|पुरातत्व विभाग के अधीन होने के पश्चात भी मंदिर का जीर्णोधार नहीं किया जा रहा है|

इनके भी जरूर दर्शन करे :-

1 comment:

  1. संरक्षण के आभाव में हम अपने कई प्राचीन विरासत को खोते नजर आ रहे है।

    ReplyDelete