Friday, December 25, 2020

सिद्ध बाबा मंदिर ग्राम कोसरंगी (Siddha Baba Temple Kosrangi Mahasamund)

Siddha Baba Temple Kosrangi Mahasamund
वह पहाड़ी जहा सिद्ध बाबा मंदिर स्थित है

सिद्ध बाबा मंदिर, महासमुंद से बागबाहरा मार्ग पर ग्राम कोसरंगी में स्थित है। महासमुंद से इसकी दुरी महज 10 km. है। ग्रामीणो के अनुसार मंदिर करीब 150 से 200 साल पुराना है मंदिर उची पहाड़ी पर स्थित है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान आकर्षण का केंद्र है। 
Siddha Baba Temple Kosrangi
सिद्ध बाबा मंदिर ग्राम कोसरंगी

मंदिर में सिद्ध बाबा की भूगर्भित प्रतिमा है वही रिच्छिन माई की भी मंदिर स्थापित है जहाँ नवरात्र में ज्योत जलाया जाता है। मंदिर में अभी अनेक निर्माण कार्य चल रहे है। यहाँ से करीब 01 km. दूर पहाड़ी के निचे स्वप्न देवी महामाया जी की भी मंदिर है यहाँ भी नवरात्र में विशेष आयोजन होते है। 
Siddha Baba Mandir Kosrangi Mahasamund
Siddha Baba Temple Kosrangi Mahasamund

सिद्ध बाबा मंदिर में हर वर्ष अश्र्विन मास की पूर्णिमा में मेला लगता है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ उपस्थित होते है। 

यहाँ से भीमखोज स्थित खल्लारी माता मंदिर केवल 13 km. दूर है इसलिए जब भी आप खल्लारी माता व बागबाहरा स्थित चंडी माता के दर्शन के लिए आयें तो सिद्ध बाबा के दर्शन जरूर करते जाये।

इन्हे भी पढ़े :-