वह पहाड़ी जहा सिद्ध बाबा मंदिर स्थित है |
सिद्ध बाबा मंदिर, महासमुंद से बागबाहरा मार्ग पर ग्राम कोसरंगी में स्थित है। महासमुंद से इसकी दुरी महज 10 km. है। ग्रामीणो के अनुसार मंदिर करीब 150 से 200 साल पुराना है मंदिर उची पहाड़ी पर स्थित है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान आकर्षण का केंद्र है।
सिद्ध बाबा मंदिर ग्राम कोसरंगी |
मंदिर में सिद्ध बाबा की भूगर्भित प्रतिमा है वही रिच्छिन माई की भी मंदिर स्थापित है जहाँ नवरात्र में ज्योत जलाया जाता है। मंदिर में अभी अनेक निर्माण कार्य चल रहे है। यहाँ से करीब 01 km. दूर पहाड़ी के निचे स्वप्न देवी महामाया जी की भी मंदिर है यहाँ भी नवरात्र में विशेष आयोजन होते है।
Siddha Baba Temple Kosrangi Mahasamund |
सिद्ध बाबा मंदिर में हर वर्ष अश्र्विन मास की पूर्णिमा में मेला लगता है जिसमे बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहाँ उपस्थित होते है।
यहाँ से भीमखोज स्थित खल्लारी माता मंदिर केवल 13 km. दूर है इसलिए जब भी आप खल्लारी माता व बागबाहरा स्थित चंडी माता के दर्शन के लिए आयें तो सिद्ध बाबा के दर्शन जरूर करते जाये।
#बहुत बढ़िया जानकारी । अग्घन का मेला काफी भव्य होता है।
ReplyDeleteनवरात्र में काफी भीड़ रहती है।
#जय सिद्ध बाबा !????!!!!!