Friday, November 29, 2019

Kotumsar Cave, Jagdalpur - Chhattisgarh ( कुटुमसर गुफा जगदलपुर छत्तीसगढ़ )

Kotumsar Gufa Kanker Ghati National Park Jagdalpur - Chhattisgarh 


Kotumsar Cave
रहस्यों की धरती- कुटुमसर गुफा (जगदलपुर) बस्तर
कांगेर घाटि मे स्थित है। एक खौफनाक गुफा जिसे गोपंसर गुफा (कुटुमसर गुफा) कहा जाता है। साक्षो कि मानो तो इस गुफा में आदि मानव निवास करते थे एक शोध मे यह साबित भी हो गया है कि करोडो वर्ष पुर्व प्रागैतिहासिक काल मे इन्ही गुफा मे मनुष्य रहा करते थे। वैज्ञानीको का मानना है कि करोडो वर्ष पहले यह स्थान जल मग्न हुवा करता था । पानी के बहाव के चलते इस गुफा का निर्मान हुवा था।

Kotumsar Gufa Jagdalpur
Kotumsar Gufa Jagdalpur 


कुटुमसर गुफा छत्तीसगढ़

इस गुफा में  भीषण अधेरा छाया हुवा रहता है।गुफा मे प्रवेश के पश्चात एैसा मालुम पडता है कि रात हो चुकि है। टार्च व अन्य उपकरण की सहायता से इसके अंदर के भव्य नजारो को देखा जाता है। यह गुफा काफी विशाल है,गुफा का जो आकार है। वह सर्प के आकार के समान प्रतित होती है। गुफा के अंदर प्राकृतिक रूप से कई कक्ष बने हुऐ है।जिसकी लम्बाई लगभग 21 से 72 मीटर तक चौडाई मापी गयी है। इसके अंदर के कुछ स्थान को बंद करके रखा गया है। जिसमे कई अन्य रास्ते व कक्ष मिलने की संभावना बताई जा रही है। इस कुटुमसर गुफा को विश्व कि दूसरी सबसे  बडी गुफा के रूप मे जाना जाता है। इस गुफा की तुलना अमेरिका कें ("कर्ल्सवार आफ केंव गुफा") सें तुलना की गई है। 

कुटुमसर गुफा  का अंधी मछली 

Blind fish Kotumasar Gufa
अंधी मछली - कोटमसर गुफा 

गुफा के अंदर छोटे - छोटे तालाब है। व गुफा के अंदर छोटी नदि भी बहती रहती है। इस गुफा मे अनोखी मछली जो दूनिया मे कही भी न हो वह मछली पायी जाती है जिसे अंधी मछली कहा जाता है जिसका वैज्ञानिक नाम कप्पी ओला शंकराई नाम दिया गया है। गुुुुफा के अंदर पुर्ण अंधकार है जिस कारण, सुर्य कि किरण का पहुचना असंभव है। सदियो से अधेरे मे रहने के कारण आखो कि उपयोगिता खत्म हो गयी व मछली जन्म से ही अंधी पैदा होती है जिस कारण इसे अंधी मछली कहा गया है।

Kotumasar cave in Bastar
Kutumasar cave

Kotumasar cave Kanker Ghati

Kotumasar gufa Kanker Ghati National Park
Kutumasar cave

Kutumasar Chhattisgarh

Kotumsar cave was initially named Gopansar cave


कुटुमसर गुफा का इतिहास
इस गुफा कि खोज स्थानीय आदिवासीयो के द्वारा सन 1900 के आस पास खोजा  गया था। कुटुमसर गुफा को सन 1951 मे प्रसिद्ध जाने माने जियोग्राफर ङा शंकर तिवारी द्वारा स्थानिय निवासीयो व कुछ पुरातात्वीक विभाग के टिम के द्वारा पहली बार इसका सर्वे किया गया था। श्री तिवारी के अपार सहयोग के चलते यह गुफा पूर्ण रूप से प्रकाश मे आया। इसलीये इस गुफा का खोज का श्रेय ङा शंकर तिवारी को माना गया है।


कुटुमसर गुफा की विशेषता

यह कुटुमसर गुफा जमीन से लगभग 54 फिट नीचे है। इसका प्रवेश द्वार काफी सकरा है। मगर अंदर पहुचते हि एक अलग दुनिया मालूम पडती है।पुरातत्वीक विभाग के द्वारा लोहे कि सीडियो की व्यवस्था कि गयी है। गुफा कि लम्बाई 4500 मीटर है। गुफा के अंदर चुना पत्थर के रिसाव व कार्बनडाईक्साइट तथा पानी कि रसायनिक क्रिया से सतह से लेकर इसकी छतो तक कई प्राकृतिक संरचनाये अंदर देखने को मिलती है। जिसे स्टैलेग्टाइट,स्टेलेगमाइट व ड्रिपस्टोन कि जैसी संरचनाये देखने को मिलती है।

छत पर लटकते झूमर स्टलेगटाईट व जमीन से उपर कि तरफ जाते स्तंभ स्टेलेगमाइट व छत से जमीन से मिले बडे आकार के स्तंभ ड्रिपस्टोन कहलाते है।

गुफा के अंदर प्राकृतिक रूप से एक शिवलीग विद्यमान है। जिसकी पुजा स्थानिय लोग सदियो से करते आ रहे है।स्थानिय लोगो कि मान्यता है कि भगवान राम वनवास काल के दौरान इस गुफा में आये थे |   

lord shiva of kutumsar gufa

कुटुमसर गुफा
कुटुमसर गुफा जगदलपुर छत्तीसगढ़ 
गुफा मे आने का उपयुक्त समय :-
गुफा घने जगल व पहाडीयो से घिरा हुवा है। जो कि कुटुमसर नामक ग्राम के समीप स्थीत है। रास्ते खतरो से भरी पढी हुई है।क्योकि कुछ स्थान बहुत उची है व नीचे खाई है। 11 किलोमीटर दूरी होने के कारण व जगली जानवर के खतरो को देखते हूवे प्रसाशन के द्वारा जिप्सी कि व्यवसथा कि गयी है। वर्षा के दिनो मे इस गुफा में छोटी - छोटी नदिया बहती रहती है। जिस कारण इसमे प्रवेश वर्जित रहता है। भ्रमन के लिये उपयुक्त समय नवम्बर से लेकर मई तक रहता बाकि दिनो मे गुफा बंद रहता है। गुफा के अंदर वायु कि कमी के चलते घूटन व गर्मी का अहसास होता है। पर्यटको को अपने साथ तेज प्रकाश वाली लाईट अपने साथ लेके आना चाहिये। इसके पश्चात तिरथगढ के मनोरम झरने का आनंद उठाना चहिये कुटुमसर गुफा जगदलपुर से 40 कि.मी. की दुरी पर हैं काकेंर घाटी में स्थित हैं।

10 comments:

  1. Bahut badhiya jankari kotumsar gufa ke bare me
    Amazing Chhattisgar
    thanks

    ReplyDelete
  2. Guide is available for showing and explaining the history and formation caves.
    no private vehicles are allowed inside.
    The caves were so depth.so,if any one having breathing problem like asthma..They were not suggested to go inside the caves

    ReplyDelete
  3. superb natural....environment....good time spend with family and friends.


    ReplyDelete
  4. Entrance of Kotumsar cave....

    According to Hindu mythology, caves are generally considered to be prominent religious locations. Many pilgrims visit Kotumsar cave to worship at a big speleothem formation (stalagmite) in one of the chambers. Earlier worshipers also burnt incense and camphor in this part of Kotumsar Cave, which polluted the cave ecosystem resulting in a decline of cave biodiversity. This practice was accordingly stopped by the authorities based on a report published by the National Cave research and Protection Organization, India 

    ReplyDelete
  5. Anonymous15 March

    Oh my goodness! Incredible article dude! Thank you, However I am
    going through problems with your RSS. I don't understand why I can't join it.

    Is there anyone else having identical RSS issues? Anybody who knows the answer can you kindly respond?

    Thanks!!

    ReplyDelete
  6. Anonymous26 March

    May I simply just say what a relief to find an individual who actually knows what they are discussing on the
    net. You definitely understand how to bring a problem to light and make it important.
    More and more people must look at this and understand this side of your story.
    I can't believe you aren't more popular given that you
    definitely possess the gift.

    ReplyDelete
  7. Anonymous04 April

    zaburzenie erekcji przyczyny

    ReplyDelete
  8. Good review on Kotumsar Cave with beautiful pics. When I will come to Jagdalpur then I plan for It. For more Indian tourist places please visit my blog TouristBug.in . You can also like Tourist Places in Dehradun .

    ReplyDelete
  9. Nice information
    Www.hiteshkumarhk.in

    ReplyDelete