#Tirathgarh Jalprapat,Kanger Ghati in Bastar, तीरथगढ़ जलप्रपात बस्तर छत्तीसगढ़
तीरथगढ़ जलप्रपात
तीरथगढ़ जलप्रपात
छत्तीसगढ़ कि सबसे उची झरनों
कि बात किया जाये तो तीरथगढ़ जलप्रपात सबसे उचाई वाली झरनों में गिनती कि जाती है|
Teerathgarh Falls |
Teerathgarh Falls |
Tirathgarh waterfall |
यह झरना 300 फुट ऊपर से
पानी नीचे कि तरफ गिरता है | इसे कांकेर घटी के जादूगर के नाम से भी जाना जाता है|
कांगेर और उसकी सहायक नदीया मनुगा और बहार मिलकर यह विशाल अधभूध जलप्रपात का
निर्माण करती है|
इस जलप्रपात से भारी गर्जना के सामान आवाज निकलती रहती है | जिसे
सुनकर पर्यटकों का उत्साह और बड जाता है और बार बार इस स्थान पर आने का मन बनाते
है|
प्राकृतिक प्रेमियों कि लिए यह किसी
वरदान से कम नहीं है| प्राकृतिक हरियाली के साथ-साथ पिकनिक कि लिए यह स्थान
उपयुक्त है|
इन्हे भी जरूर देखे :-
इन्हे भी जरूर देखे :-
The Teerathgarh Falls is a block type waterfall on the Kanger River. The water plunges 91 metres (299 ft) in a single drop.
ReplyDeleteWonderful locations..both of Chitrakoot and thirathgarh are memorable places. Thirathgarh is gud at sunrise (8 am onwards) and Chitrakoot is gud at sunset (3pm to 6 pm).. especially boat journey at Chitrakoot is awesome..Oct is gud time to see crystal clear water at both places.. journey to thirathgarh from Jagdalpur is enjoying.
ReplyDeleteBeing a part of Kanger Valley National Park, gorges and the steep rocks through which Tirathgarh Waterfalls cascade is amazing. A runnel gets transformed into the milky beauty known as Tirathgarh Waterfalls. Shiva temple and Ramdoot kapisena monkeys are the major attractions. A must visit place in Bastar.
ReplyDeleteMost beautiful adventure place...
ReplyDeleteबहुत शानदार जगह है --पर जोखम भरी -- और इन प्राकृतिक झरनो का कुछ भरोसा नहीं --इसलिए समझदारी यही है की अगली बार देखने का प्रोग्राम बनाये जब बारिश न हो ,बारिशो में पहाड़ और झरने वैसे भी खतरनाक होते है
ReplyDelete