ब्रम्हनेश्वरनाथ महादेव श्वेत गंगा ग्राम बम्हनी जिला महासमुंद
इन्हें भी देखे :-
ब्रम्हनेश्वरनाथ महादेव
|
जिला मुख्यालय से महज १० कि. मी दूरी पर ग्राम बम्हनी स्थित है यहाँ का मुख्य आकर्षण का केन्द्र है श्री ब्रम्हनेश्वरनाथ महादेव का प्राचीन शिव मंदिर इसलिये यहाँ शिव भक्तो का विशेष आस्था का केंद्र है यह मंदिर अति प्राचीन है यह कितना वर्ष पुराना इसके बारे में किसी को ठीक से ज्ञात नहीं है फिर भी अनुमान लगाया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण विक्रम संवत १९६० के आसपास पंचवटी परिवार के द्वारा बनवाया गया है
उस समय यहाँ पर घने जंगल हुवा करता था पंचवटी परिवार के श्री अर्जुन प्रशाद जी यहा पर रोज भ्रमन करने के लिए आते थे तभी उसकी मुलाकात साधना में लीण परम तेजस्वी ऋषि देवल से हुई उसी के अनुग्रह के कारण यहाँ पर श्वेत गंगा ओर ब्रम्हनेश्वरनाथ महादेव का प्राक्टय हुवा और अस्वासन दिया कि यदि आवश्यकता पड़ी तो और दुसरे नदी को यहाँ प्रकट करेंगे इसी करण इस स्थान को श्वेत गंगा कहा जाता है यहाँ पर शिव मंदिर के समीप एक कुण्ड है जिसमे निरंतर गर्म जल कि धारा प्रवाहित होती रहती है कुण्ड के जल को अति पावन माना गया है यहाँ पर आसपास विशाल बरगद का वृक्ष है जो साधन के लिए उचित स्थान मालूम पड़ता है यही पर श्री देवल ऋषि वट वृक्ष के निचे तपस्या करते थे और यही उसका निवाश स्थान था उसका आसन अभी भी है लोग उसकी पूजा अर्चना बड़े श्रधा के साथ करते है यहाँ पर और
शिव मंदिर है नर्मदेश्वरनाथ महादेव हनुमान मंदिर रामेश्वर शिव जी केवट समाज का शिव मंदिर देखने योग्य है यहाँ पर सावन माश में कवरियो के द्वार शिव जी का विशेष अभिषेक किया जाता है और यहाँ के कुण्ड के जल को आसपास के शिव स्थल जैसे सिरपुर,राजिम,चंपारण ,दलदली
,महादेव घाट आदि में ले जाया जाता है यहाँ प्रतीवर्ष माघ माश कि पूर्णिमा को विशाल मेले का आयोजन किया जाता है.और महाशिवरात्रि में पंचकोशि साधुवो के द्वारा विशाल यज्ञ का आयोजन किया जाता है जो देखने योग्य है यहाँ का वातावारा अति रमणीय हैयहाँ पर आप एक बार आयेंगे तो यही पर निवाश करने कि इच्छा होती है पूरा वातावरण शिव मई लगता हैमंदिर का निर्माण कार्य अभी चल रहा है।
0 Please Share a Your Opinion.: