Thursday, November 7, 2019

Purkhouti Muktangan Naya Raipur, Chhattisgarh ( पुरखौती मुक्तांगन नया रायपुर छत्तीसगढ़)

Purkhouti Muktangan image collection
छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर,अटल नगर में स्थित पुरखौती मुक्तांगन महामहिम राष्टपति भारत सरकार डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम द्वारा 7 नवम्बर 2006 को उद्घाटित पुरखौती मुक्तांगन छत्तीसगढ़ कि कला- संस्कृति कि एक झलक .एक ही स्थान में कला तीर्थ के रूप में प्रदर्शित किया गया है|राजधानी रायपुर से राष्ट्रिय राजमार्ग क्रमांक 43 में रायपुर – अभनपुर मार्ग में ग्राम – उपरवारा के पास लगभग 200 एकड़ में इसे बनाया गया है|
पुरखौती मुक्तांगन
Purkhouti Muktangan New Raipur

पुरखौती मुक्तांगन में प्रथम चरण में वनवासी के आखेट दृश्य एक लोक –नृत्य ,लोक संगीत का मूर्ति शिल्प ,पारम्परिक कला को जीवान्त करने का अनुठा प्रयाश किया गया है|यहाँ पर बड़ी ही बारीकी के साथ बस्तर कि पारंपरिक दृश्यों को दिखाया गया है|

बस्तर कि जीवन शैली वहा कि पूजा पद्धति ,वहा का घर ,वहा का त्योहार बस्तर का जलप्रपात ,देवी देवतावो का बारीकी से चित्रांकन किया गया है|छत्तीसगढ़ के कुछ प्राचीन मंदिर को वहा पर हुबहू बनाया गया है|साथ ही सीता बेगरा ,लक्ष्मन बेगार गुफा बुद्ध मंदिर ,ढोलकन कि पर्वत पर विराजे गणेश,प्रतिमा बारसूर के जुड़वाँ गणेश प्रतिमा का सुन्दर चित्रांकन किया गया है|चारो तरफ पेड़ पौधे व गार्डन का निर्माण किया गया है|यहाँ पर सबसे सुन्दर स्थान “आपचो गाव” है|जहा जाने पर लगता है|कि आप किसी पुराणी गाव में पहुच गए हो गाव में होने का अहसास दिलाती है|यहाँ पुरखौती मुक्तांगन अपनी पुराणी संस्कृति को भावी पीढ़ी तक पहुचाने का काम कर रही है| 







tourist spot in raipur






naya raipur, chhattisgarh

Information About Raipur Tourist Places In Hindi


यहाँ छत्तीसगढ़ राज्य कि सांस्कृतिक विकासधारा और अब तक कि स्थिति के कौतुहलमय मनोरंजन जीवन शैली को शैक्षानिक और अनुसन्धान तत्वों के साथ मूल रूप में जीवंत प्रस्तुतीकरण करना पुरखौती मुक्तांगन कि स्थापना का मूल उदेश्य है| 
रायपुर के पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी
नवा रायपुर में आप जंगल सफारी का मजा ले सकते है|साथ कि आप पुराणी रायपुर में महंत घासीदास संग्रहालय ,मोतीबाग ,राम मंदिर ,पुराणी बस्ती ,विवेकानंद सरोवर ,दुधाधारी मठ,महामाया मंदिर,विवेकानंद आश्रम,नंदन कानन ,उर्जा पार्क ,लक्ष्मन झुला व अनेको नए नए मॉल का लुप्त उठा सकते है| 

नया रायपुर से राजीव लोचन मंदिर चंपारण मंदिर ,धमतरी व अनेको पर्यटन स्थल तक सीधे रास्ते पंहुचा जाता है| 

आवास कि व्यवस्था :-होटल जोहर छत्तीसगढ़ (छ.ग.)पर्यटन मंडल द्वारा संचालित)व अनेको लाज कि सुविधा है| 

कैसे पहुचे :-सड़क मार्ग –रायपुर से प्रमुख पर्यटन पर निजी वाहन एवं यात्री वाहन से पंहुचा जा सकता है| व निकटतम हवाई अड्डा है|जो दिल्ली,मुम्बई,नागपुर,हैदराबाद,बेंगलूर,कोलकता,विशाखापटनम व अन्य से जुडा हुवा है|रेल मार्ग से भी पंहुचा जा सकता है| 

सूचना :- पुरखौती मुक्तांगन,व जंगल सफारी,टाटीबंध के समीप नंदन कानन जू सप्ताह में सोमवार(MON) को अवकाश(बंद) रहता है| बाकी दिन पर्यटकों के लिए खुला रहता है| 

1 comment: