Sunday, October 8, 2017

Kamraud - Siddh Baba Temple - Mahasamund(कमरौद सिद्ध बाबा मंदिर)

कमरौद ग्राम जो बागबाहरा तहसील जिला महासमुंद के अंतरगत आता यहाँ  का सिद्ध बाबा मंदिर आस -पास के लोगो का आस्था का केंद्र बना हुवा वैसे मंदिर तो छोटी है मगर मान्यता बहुत दूर दूर तक फ़ैली हुई है|

Siddh Baba Temple
सिद्ध बाबा मंदिर 


Siddh Baba Temple
सिद्ध बाबा की प्रतिमा 

Kamraud bagbahra
सुन्दर चट्टान 

Kamraud - Chhattisgrh
मंदिर का बाहरी दृष्य 
सिद्ध बाबा का जो डोंगरी है वह बहुत सुन्दर है  बड़े बड़े चट्टान वहा  पर है|  आस पास हरियाली  फैली हुई  है| इस जगह पर देखने से लगता है की काफी एकांत स्थान  है यहा  किसी साधु की तपस्या स्थली रही होगी और शिव जी की आराधना  कि होगी  क्युकी बाबा के प्रतिमा के बगल में  एक शिवलिंग है| जो  काफी प्राचीन मालूम पड़ता  है| यहाँ पर छेरछेरा  के एक दिन बाद मेले का आयोजन ग्रामीणों के द्वारा किया जाता है|जिसमे आस पास के ग्रामीण काफी मात्रा में मेले का आनंद लेने के लिए सहपरिवार पहुंचते है|  कमरौद ग्राम से पहले डोंगरीपाली ग्राम पड़ता है डोंगरीपाली की पहाड़ी पर स्वप्न देवी महामाया का निवास स्थान है|माता गुफा के अंदर निवास करती है | डोंगरीपाली से पहले मामाभांचा ग्राम में मामा भांचा का प्रसिद्ध मंदिर है|         

इन्हे भी जरूर देखे:-

0 Please Share a Your Opinion.: