Tuesday, September 5, 2017

Kachna Dhurwa Temple,Gariaband (कचना धुरवा मंदिर जिला - गरियाबंद - छत्तीसगढ)

पराक्रमी वीर कचना धुरवा मन्दिर ग्राम-बारूका जिला गरियाबंद (छत्तीसगढ) मे स्थीत है
यहा पर महान प्रतापि राजा कि यादे छुपि हूई है उसके साहस विरता और पराक्रम कि गाथा उस क्षेत्र  के कन कन पर बसी हुई है|
Kachna Dhurwa Gariaband

शत्रु उसका नाम सुनकर थर-थर कापने लगते थे छत्तीसगढ के वीरो का वह आर्दश था
कचना धुरूवा ने अपने राज्य मे न्यायपूर्ण शासन स्थापित किया ईस क्षेत्र मे उन्हे युग नायक के रूप मे प्रतिष्ठा प्राप्त हुई
Temple Of Kachan Dhurwa

Kachna Dhurwa Chhattisgarh

ईस क्षेत्र मे लोग उन्हे देवता के रूप मे मानते और उसकी पूजा करते है
गोंड जाति के लोगो के लिये तो भगवान स्वरूप ही है|

इन्हे भी जरूर देखे :-

Related Posts:

0 Please Share a Your Opinion.: